हिंदू इतने सहिष्णु कैसे होते हैं
आज के समय में जिस किसी को भी देखेंगे तो पाएंगे कि वो हिंदुओं का, उनकी आस्था का, उनके विश्वास का, उनकी पूजा पद्धति का मजाक बड़े आराम से उड़ा देते हैं
हाल में ही ज्ञानवापी मस्जिद मामले में भी यही देखने को मिला। वहां मिले शिवलिंग का अनेक मुस्लिम लोगो ने मजाक उड़ाया, शिवजी को हंसी का पात्र बनाया वो भी किस बात की भारत एक स्वतंत्र देश है तथा इसमें बोलने और अपने विचारों को रखनी की आजादी के नाम पर ...
विचारों की स्वंत्रता ही नही वो विक्टिम कार्ड भी खेलकर हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचाते हैं और अगर कानूनी कार्यवाही होने लगती है तो बोलते है ये देश माइनोरिटी के लिए अच्छा नहीं हैं।
आखिर कब तक हिंदू अपने ही देश में अपनी आस्था का मजाक बनता हुआ देखेंगे
समय है की अब कोई कठोर कानून लाया जाए ताकि फिर आगे से ऐसी कोई हरकत ना कर सके।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें